मृतकों के परिजनों को नहीं मिला मुआवजा, डीएम से लगाई गुहार
बिजनौर। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दो युवकों के परिजनों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। इसे लेकर पीड़ित परिजनों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। मामला 21 नवंबर को ट्रक की टक्कर से मौत के मुंह में समाने वाले बाइक सवार दो युवकों का है।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मिलकर मुफीज आलम पूर्व प्रधान, आसिफ अली, अलाउद्दीन ने रिहान व अनस के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
रिहान पुत्र मोहम्मद मंसूर व अनस पुत्र फुरकान अहमद दिनांक 21 नवंबर 2022 की सुबह 10:45 बजे विशाल बैंकट हॉल जा रहे थे। इसी दौरान सामने से ट्रक संख्या पीबी05एबी9873 ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में रिहान की मृत्यु मौके पर ही हो गई थी और अनस गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी मृत्यु अगले दिन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई थी। ट्रक को पुलिस ने पकड़ कर थाने पर खड़ा कर दिया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी बिजनौर ने मौके पर पहुंच कर दोनों पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था किंतु अभी तक दोनों पीड़ित परिवारों की कोई आर्थिक सहायता नहीं की गई। उन्होंने जिलाधिकारी से दोनों पीड़ित परिवारों को जल्द उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।