यातायात माह में पुलिस ने जुर्माने में वसूले ₹ढ़ाई करोड़
~सचिन वर्मा
बिजनौर। यातायात माह नवम्बर 2022 का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान पुलिस ने करीब ढ़ाई करोड़ रुपए के चालान काटे। पुलिस द्वारा जिन लोगों के चालान किए गए उनमें से अधिकांश दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वाले लोग शामिल हैं। इस माह में पूर्व की अपेक्षा अधिक चेकिंग की गई। लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना सिखाने के लिए कई अभियान भी चलाए गए, लेकिन लोग जागरूक होने के बाद भी नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हुए।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया गया। लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित भी किए गए। यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर स्कलों, कॉलेजों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए। स्वयं पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने भी स्कूल व कॉलेजों में जाकर बच्चों को अपने शपथ दिलाई कि वह अपने परिजनों के साथ साथ आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। जागरूक अभियानों के साथ साथ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान भी चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने करीब ढाई करोड़ के चालान किए। पुलिस द्वारा जिन लोगों के खिलाफ ये कार्यवाही की गई उनमे से अधिकांश लोग हेलमेट के बिना दोपहिया वाहन चलाने वाले शामिल हैं। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कम्प तो मचा, लेकिन अभी भी अधिकांश चालक सीख लेने को तैयार नहीं।
यातायात माह भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन पुलिस का चेकिंग अभियान अब भी जारी रहेगा। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी। जिले में आगामी 15 दिनों तक सघन चेकिंग अभियान चलवाया जाएगा, जो भी वाहन चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-दिनेश सिंह, एसपी बिजनौर
