17 दिसंबर से एमडीएस नजीबाबाद में आयोजित होगी स्काउट जिला रैली: रामाज्ञा कुमार
बिजनौर। जनपदीय स्काउट गाइड रैली का आयोजन 17, 18 दिसम्बर को एमडीएस इण्टर कालेज नजीबाबाद में किया जाएगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी।

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद संस्था बिजनौर की बैठक सीनियर लीडर ट्रेनर सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता एवं जिला सचिव कैलाश चंद के संचालन में राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त रामाज्ञा कुमार ने कहा कि प्रत्येक यूनिट में स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों में सुचारू रूप से जारी रखना है। जनपद की प्रत्येक यूनिट का रजिस्ट्रेशन एवं पंजिकरण का कार्य समय से पूरा किया जाना है। स्काउट एवं गाइड हमेशा कर्म वचन से शुद्ध एवं निष्ठा ईमानदारी व सेवा भाव से कार्य करता है। 17, 18 दिसम्बर को एमडीएस इण्टर कालेज नजीबाबाद में जनपदीय स्काउट गाइड रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 15 जनवरी से बेसिक स्काउट मास्टर की ट्रेनिंग कराई जाएगी। आरजेपी प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट गाइड प्रत्येक परिस्थिति में सेवा भाव से कार्य करने के लिए अपने को तैयार रखता है। बैठक में जिला गाइड आयुक्त डॉ निर्मल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, डीओसी स्काउट चंद्रहास सिंह, डीओसी गाइड ऋतु रानी, एमडीएस प्रधानाचार्य अनुपम महेश्वरी, आरएचएस प्रधानाचार्य मेघराज सिंह, केपीएस प्रधानाचार्या संगीता गुप्ता, किसान इंटर कॉलेज प्रधानाचार्या सुनीति त्यागी, महेंद्र कुमार, शिव कुमार, टीकम सिंह, सुनील कुमार, पुष्पा चौहान आदि ने विचार व्यक्त किए।