गन्ने के खेत में लगी आग से किसान का हजारों रुपए का नुकसान

नहटौर। गन्ने के खेत में लगी आग से किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित किसान ने तहसील धामपुर और पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर निवासी योगेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह का खेत रास्ते के किनारे पर है। बताया जाता है कि तीन बीघा खेत में गन्ना खड़ा है। अचानक किन्हीं कारणों से उसमें आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे। आग से किसान का हजारों रुपए कीमत का गन्ना जल गया। पीड़ित ने तहसील धामपुर और पुलिस को तहरीर दी है।