312 किलो भार उठाकर सिद्धांत ने प्राप्त किया सिल्वर
मेडल आगरा में आयोजित हुई सीनियर स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता
नहटौर। आगरा में आयोजित सीनियर स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में नहटौर के सिद्धांत ने 312 किलो भार उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सिद्धांत की इस उपलब्धि से परिजनों व क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार नहटौर क्षेत्र के ग्राम मुस्सेपुर निवासी संजीव चौधरी के पुत्र सिद्धांत चौधरी ने आगरा में आयोजित तीन दिवसीय सीनियर स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सहारनपुर निवासी कोच सोहन सिंह ने बताया कि सिद्धांत ने 102 किलो वर्ग भार में स्नैच 135 किलो, क्लीन एंड जर्क 177 किलो सहित 312 किलो भार उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सिद्धांत चौधरी द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धि पर परिजनों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। सहारनपुर वेटलिफ्टिंग अध्यक्ष परमजीत सिंह, सुखचैन सिंह, अशोक सक्सेना, टीम मैनेजर विवेक चौधरी ने सिद्धांत चौधरी का फूल मालाओं से माल्यार्पण कर स्वागत किया। कोच सोहन सिंह ने अन्य प्रतिभागियों से भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया।