ग्राम प्रधान संगठन के संस्थापक महावीर दत्त शर्मा की 14 वीं पुण्यतिथि पर 5 से 8 दिसंबर तक गोष्ठियों का आयोजन
बिजनौर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के संस्थापक पंडित महावीर दत्त शर्मा जी की 14 वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला इकाइयों द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुरादाबाद मंडल स्तर पर जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ ब्लॉक में उक्त श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन 7 दिसंबर 2022, दिन बुधवार को किया जा रहा है। मुख्य अतिथि सुरेश चंद शर्मा राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश ठाकुर एडवोकेट एवं मीडिया प्रभारी मुरादाबाद मंडल डॉ सत्येंद्र शर्मा अंगिरस रहेंगे।

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी ग्राम प्रधानों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित बीडीओ, डीपीआरओ एवं सीडीओ से मिलकर निराकरण कराने की कार्रवाई कराएंगे। जनपद बिजनौर इकाई द्वारा जिला मुख्यालय पर ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के सभागार में 5 दिसंबर 2022, दिन सोमवार को श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जनपद के सभी ग्राम प्रधानों से उक्त कार्यक्रम में प्रातः 11बजे उपस्थित होने की अपील की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि गणेश ठाकुर एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष तथा डॉ सत्येंद्र शर्मा अंगिरस मीडिया प्रभारी मुरादाबाद मंडल राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उपस्थित होंगे। जनपद के सभी ग्राम प्रधानों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर गोष्ठी में प्रतिभाग कर अपने अपने विचारों का आदान प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।