प्रदेश लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को मिलेगा 25 लाख रुपए का इनाम

शिखर शिशु सदन स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम

बिजनौर। धामपुर के शिखर शिशु सदन स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय वालीबॉल के कप्तान गुरचंद सिंह ने स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रिंसिपल वीके राणा व स्कूली बच्चों ने कप्तान गुरचद सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

धामपुर क्षेत्र के नहटौर रोड पर शिखर शिशु सदन स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी कप्तान गुरचंद सिंह ने स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं प्रतिदिन अपनी कला का प्रदर्शन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी धामपुर व स्कूल स्टाफ ने चार कबूतर को हवा में आजाद किया। कबूतरों को हवा में आजाद करने का उद्देश्य था कि भारत के सभी नागरिकों को आजादी का एहसास हो। स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने तरह-तरह की खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल देकर चीफ गेस्ट अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल के खिलाड़ी कप्तान गुरचंद सिंह ने सम्मानित किया। स्कूल मैनेजर नरेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिता में प्रदेश लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को 25 लाख रुपए के इनाम से नवाजा जाएगा। मैनेजर नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि बच्चों के साथ उसके अध्यापक को भी 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।