शिवसेना जिलाध्यक्ष चौधरी संजय राणा को पितृ शोक

अफजलगढ। शिवसेना जिलाध्यक्ष बिजनौर चौधरी संजय राणा के पिता समाजसेवी चौधरी जगदीश सिंह का 87 वर्ष की आयु में लम्बी बीमारी से आज निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। अंतिम संस्कार रविवार को प्रातःकाल 11:00 बजे कालागढ के निकट रामगंगा नदी के निकट श्मशान घाट पर किया जायेगा। सूचना प्राप्त होते ही भारतीय किसान यूनियन के ब्लाॅक अध्यक्ष मदन राणा, मनवीर यादव, राकेश भारद्वाज, रविंद्र सिंह आदि क्षेत्रवासी एवं सुदूर निवासी परिजन, सम्बन्धी शोक संवेदना व्यक्त करने एवं उनकी अंतिम यात्रा में सम्मिलित होने उनके पैतृक निवास मुरलीवाला पहुँचना शुरू हो गये हैं।