75 घंटे, 750 निकाय: स्वच्छता के अभियान को मिशन मोड पर लाने की शुरूआत

चांदपुर/बिजनौर। “75 घंटे, 750 निकाय ” नाम से स्वच्छता के अभियान को मिशन मोड पर लाने की शुरूआत हो गई है। इस मिशन में खासतौर पर शहर के मुख्य स्थानो पर पडे कचरे को साफ किया गया। कुछ स्थानों का सौंदर्यीकरण कर वहां सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गए। अधिशासी अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा ने बताया कि स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल उत्तर प्रदेश के शहरों में अब स्वच्छता के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। “75 घंटे, 750 निकाय” नाम से स्वच्छता के अभियान को पूरे प्रदेश में मिशन मोड पर लाने की शुरूआत हुई है। इसमें जहां खासतौर पर कचरा डालने के स्थानों को साफ किया जाएगा, वहीं इन स्थानों का सौंदर्यीकरण कर वहां सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गए हैं। एक दिसंबर से इसकी शुरुआत हुई है।
उन्होंने बताया कि शहरों में कुछ ऐसी जगहें होती हैं, जहां जाने-अनजाने कूड़ा कचरा डंप होने लगता है, लेकिन यूपी में ऐसी जगहों पर अब आपको सेल्फी पॉइंट मिलेंगे।
साथ ही प्रयोग के तौर पर कई शहरों में कचरा फेंकने से रोकने के लिए नगर निगम, पालिका, पंचायत की चौकी भी होगी। ये चौकियां लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक तो करेंगी ही साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग कहीं और कचरा न डालें। इस मौके पर चेयरपर्सन श्रीमती फहमीदा बेगम, ईओ उमेश बाबू समेत काफी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे।