अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में अभियान चलाया
बिजनौर। पुलिस महानिदेशक, फायर सर्विस उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर के निर्देशन में अजय कुमार शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में समस्त प्रभारी अग्निशमन केन्द्रों द्वारा स्कीम नंबर-03 एवं 06 के अंतर्गत जनपद बिजनौर के हॉस्पिटल /नर्सिंग होम एवं होटल का फायर ऑडिट, मॉक ड्रिल अग्नि सुरक्षा, इवेकुवेशन एवं अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया। इनमें नजीबाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार रोड, कुंदीर हॉस्पिटल, आजाद हॉस्पिटल आजाद मार्केट, ईवा हॉस्पिटल हरिद्वार रोड, आरोग्य हॉस्पिटल हरिद्वार रोड नजीबाबाद। नगीना में नगीना इंटरनेशनल हैंडीक्राफ्ट नूरसराय, रामल वुडक्राफ्ट काजी सराय, फरहान हैंडीक्राफ्ट अकबराबाद रोड, हुमा वुड आर्ट इंडस्ट्रियल एरिया आजाद कॉलोनी नगीना। बिजनौर में कैलाशवती मेमोरियल हॉस्पिटल जजी चौक, सुपर वेदांता हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर नजीबाबाद रोड, सुभाती हॉस्पिटल नजीबाबाद रोड, अग्रवाल गैस्ट्रो एंड लिवर क्लिनिक नजीबाबाद रोड, बलदेव मेमोरियल क्लिनिक नजीबाबाद रोड, लाइफ केयर क्लिनिक नजीबाबाद रोड, देव क्लिनिक नजीबाबाद रोड, वेव शुगर मिल नगीना रोड, मून स्टार इंडस्ट्रीज चांदपुर रोड, शिप्रा होटल सिविल लाइन, श्री साईं गेस्ट हाउस सिविल लाइन के अलावा धामपुर में शुगर मिल मुरादाबाद रोड, श्री साईं ट्रैक्टर्स कालागढ़ रोड, भारत ट्रैक्टर्स कालागढ़ रोड और देवेंद्र बजाज नगीना रोड शामिल हैं।