
आबकारी इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार शुक्ला ने देर रात्रि तक चलाया सघन चेकिंग अभियान
अफजलगढ। आगामी चुनाव के मद्देनजर आबकारी इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ अफजलगढ़ व रेहड़ थाना क्षेत्र की सभी दुकानों पर देर रात्रि तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। आगामी चुनाव के मद्देनजर आबकारी इंस्पेक्टर उपेन्द्र शुक्ला ने अपनी टीम के साथ अफजलगढ़ नगर सहित क्षेत्र की दुकानों की जांच की। आबकारी इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि किसी भी कीमत पर किसी भी दुकान पर कोई भी गड़बड़ी नहीं करने दी जाएगी और ना ही कहीं भी ओवररेटिंग करने दी जाएगी। अगर कोई भी ओवररेटिंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार शुक्ला सिपाही राहुल कुमार सिपाही ईमानदार सिंह आदि मौजूद रहे।