मशहूर टुंडे कबाब की दुकान के मालिक हाजी रईस का निधन, शोक में बंद रहेंगी सभी दुकानें
by Young Bharat

लखनऊ। राजधानी की पहचान 125 साल पुरानी टुंडे कबाबी के मालिक हाजी रईस के इंतकाल के कारण शोक में सभी दुकानें आज रविवार को बंद रहेंगी।
बड़े बेटे उस्मान ने बताया कि हाजी रईस अहमद का शुक्रवार दोपहर इंतकाल हो गया। 88 वर्षीय हाजी रईस को दोपहर लगभग 3.30 बजे हार्ट अटैक पड़ा और उनका निधन हो गया। शनिवार को ऐशबाग कब्रिस्तान में उनका दफीना किया गया।
उनके परिवार में छोटे बेटे रिजवान के अलावा उनका भरा-पूरा परिवार है। निधन पर कई संभ्रांत लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस शोक में शहर की टुंडे कबाब की सभी दुकानें रविवार को बंद रहेंगी।
टुंडे कबाब की दुकान करीब 125 साल पुरानी है।