यूपी में 16 सीनियर आईपीएस के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में तीन नए कमिश्नरेट में सोमवार को पुलिस आयुक्तों की नियुक्ति कर दी गई है। सोमवार रात जारी एक शासकीय आदेश में यह जानकारी दी गई. आदेश के अनुसार अजय मिश्रा, डा. प्रीतिंदर सिंह और रमित शर्मा को क्रमश: गाजियाबाद, आगरा तथा प्रयागराज का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। अजय मिश्रा डीजीपी मुख्यालय में प्रतीक्षारत थे। डा. प्रीतिंदर सिंह पुलिस महानिरीक्षक कारागार प्रशासन लखनऊ, जबकि रमित शर्मा आईजी बरेली के पद पर थे।
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कुछ अधिकारियों का तबादला भी किया गया है। आदेश के अनुसार आलोक सिंह का तबादला लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में किया गया है। उनकी जगह लखनऊ परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पदस्थ लक्ष्मी सिंह को नोएडा का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसी तरह अशोक मुथा जैन को वाराणसी का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन तरुण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज डा. राकेश सिंह को इसी पद पर बरेली भेजा गया है। आईजी एसएसएफ लखनऊ चंद्रप्रकाश (द्वितीय) को आईजी प्रयागराज बनाया गया है। एसएसपी अयोध्या प्रशांत वर्मा को एसपी बहराइच के पद पर भेजा गया है, जबकि यहां से केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस आयुक्त आगरा के पद पर भेजा गया है। एसएसपी प्रयागराज शैलेश पांडे अब मथुरा की जिम्मेदारी संभालेंगे। एसएसपी मथुरा अभिषेक यादव को एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी को सेना नायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बनाया गया है।

