ई-रिक्शाओं का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कराया एनाउंसमेंट
पांच दिन बाद बिना पंजीकरण की ई-रिक्शाओं के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई

बिजनौर। अफजलगढ़ नगर व क्षेत्र में चल रहे ई-रिक्शा के अवैध संचालन को लेकर पुलिस ने ई रिक्शा स्वामियों से ई-रिक्शाओं का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एनाउंसमेंट कराया। इस अवसर पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एनाउंसमेंट कराकर ई-रिक्शा मालिको को पांच दिन के भीतर ई- रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया है। इसके अलावा ई- रिक्शा पर पंजीकरण संख्या लिखवाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के बाद भी अवैध रूप से ई रिक्शा का संचालन होते पाया गया तब सघन अभियान चलाकर बिना पंजीकरण की ई-रिक्शाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी और बिना पंजीकरण की ई-रिक्शाओं को जब्त कर लिया जायेगा। इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार के अलावा कांस्टेबल विकास बाबू, शैलेन्द्र कांत, सचिन कुमार, जिले सिंह तथा संदीप भुल्लर आदि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण व पूर्वी तथा सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश देकर कहा है कि जनपद के थाना क्षेत्रों में चलने वाली बिना नम्बर की ई-रिक्शा चालकों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उद्घोषणा कराकर सूचित कर दिया जाए कि वह पांच दिनों के अन्दर अपने ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराकर नम्बर लिखवाएं। ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी दी जाए कि पांच दिनों के बाद बिना नम्बर की ई-रिक्शा सड़क पर चलती दिखायी देने पर उसके उपरान्त सघन अभियान चलाकर चालक व ई- रिक्शा के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर ई-रिक्शा जब्त कर ली जाएगी।