फाइनल मैच में चांदपुर की टीम ने दरबाड़ा की टीम को 31-29 के अंतर से हराया
गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय चांदपुर में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बिजनौर। गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय चांदपुर में आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में चांदपुर की टीम ने दरबाड़ा की टीम को 31-29 अंकों के अंतर से हराया।
महाविद्यालय में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से संबंध विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ० साधना ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को लगन एवं पूर्ण मनोयोग के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में वर्धमान कॉलेज बिजनौर, बरेली कॉलेज बरेली, एस०एम० कॉलेज चंदौसी, विवेकानंद महाविद्यालय दरबाडा भागीरथी देवी कॉलेज धनौरा, मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज चंदौसी, आर०एस०एम० कॉलेज धामपुर, गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय चांदपुर की टीमों ने भाग लिया।
उद्घाटन मैच मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज चंदौसी एवं आरएसएम कॉलेज धामपुर के टीमों के बीच हुआ। जिसमें आरएसएम कॉलेज विजयी रहा। प्रथम सेमीफाइनल मैच वर्धमान कॉलेज बिजनौर व विवेकानंद महाविद्यालय दरबाडा के बीच हुआ। जिसने विवेकानंद कॉलेज की टीम ने मैच जीता। द्वितीय सेमीफाइनल गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय चांदपुर व भागीरथी देवी महाविद्यालय धनौरा के बीच हुआ। गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय चांदपुर की टीम ने मैच जीता। फाइनल मैच गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय चांदपुर तथा विवेकानंद महाविद्यालय दरबाड़ा के बीच हुआ। जिसमें गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय चांदपुर ने मैच 31- 29 के अंतर से जीता। विश्वविद्यालय परीक्षक डॉ. सोमपाल सिंह एवं आयोजन सचिव डॉ० अशोक कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की कबड्डी टीम के खिलाड़ियों का चयन किया। एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय की चयनित टीम 6/12 /2022 को रोहतक में होने वाले अन्तर्विश्वविद्यालय कबड्डी नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। निर्णायक का दायित्व हेमंत कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार, शुभम चौधरी आदि ने किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन सचिव लेफ्टिनेंट डॉ० अशोक कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व नेशनल खिलाड़ी मनोज कुमार एवं विकल चौधरी मौजूद रहे।