फादरसन स्कूल चांदपुर ने हापुड़ की टीम को 20 अंकों से हराया
बिजनौर। फादरसन पब्लिक स्कूल चांदपुर में आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई कबड्डी कल्स्टर के दूसरे दिन फादरसन पब्लिक स्कूल चांदपुर की टीम ने रॉयल पब्लिक स्कूल हापुड़ को 20 अंकों से पराजित किया।

विद्यालय में चल रहे कबड्डी कलस्टर के दूूसरे दिन दूसरे राउंड और तीसरे राउंड का मैच हुआ। अर्पण पब्लिक स्कूल शामली ने सेंट थोमस स्कूल मेरठ को 39 अंक से पराजित कर तीसरे राउंड में मदरलैंड पब्लिक स्कूल शामली को शानदार 10 अंक से पराजित किया। दूसरे राउंड के दौरान फादरसन पब्लिक स्कूल चांदपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल पब्लिक स्कूल हापुड की टीम को 20 अंकों से पराजित कर तीसरे राउंड में अपनी दावेदारी पेश की। आचार्यकुलम हरिद्वार की टीम ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में होली हेवन पब्लिक स्कूल हिन्डोली को 24 अंकों से व तीसरे राउंड में इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल बागपत को 21 अंकों से शिकस्त देकर अपनी जीत को जारी रखते हुए चौथे राउंड में जगह बनाई। दूसरे दिन में 64 टीमों ने अपना जोर दिखाया।

संस्था की प्रबंधक श्रीमती आभा सिंह ने बताया कि स्कूल दिन प्रतिदिन शिक्षा के नए आयाम छू रहा है तथा विघालय की व्यवस्था में बच्चों का सर्वागीण विकास निहित है। आजकल बच्चों में खेलकूद की भावना कम होती जा रही है। इसी के मद्देनजर बोर्ड द्वारा इस प्रकार प्रतियोगिताएं आयोजित कराया जाना अति सरहानीय है। प्रतियोगता में तरुण अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, राजकुमार वर्मा, संजीव सहरावत, संदीप सिंह, मो. अजहर, विवेक चौधरी, निकेंद्र तोमर, शितिज़ कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।