अंबेडकर जी का संघर्ष मय जीवन देश के सभी नागरिकों के लिए प्ररेणास्रोत: रवि
महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित
नजीबाबाद। अम्बेडकर शिक्षित, संगठित, संघर्ष, सेवा समिति (एएस 5) के तत्वाधान में मोहल्ला रमपुरा के रविदास बस्ती में अम्बेडकर स्थल पर सविधान निर्माता, बोधिसतव बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का 66वॉ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंचशील व त्रिशरन का पाठ किया गया। भारत रत्न, बहुजनों के मसीहा, विश्वरत्न, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व व देश में किये गये ऐतिहासिक कार्यों का वर्णन किया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी गयी।

अम्बेडकर शिक्षित संगठित संघर्ष, सेवा समिति के अध्यक्ष व बहुजन वालिटियर फोर्स (बीवीएफ) के जिला सह संयोजक नरेन्द्र कुमार रवि ने कहा कि दलितों के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का संघर्ष मय जीवन देश के सभी नागरिकों के लिए प्ररेणास्रोत हैं, क्योंकि बाबा साहेब ने विश्व का सबसे बड़ा संविधान लिख कर सभी को समान अधिकार दिया। उन्होंने हिंदु कोड बिल बनाकर महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया, जिसकी वजह से आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इसीलिए देश का हर नागरिक बाबा साहेब अम्बेडकर जी का ऋणी रहेगा। अम्बेडकर जी ने हमेशा मानव उद्धार के काम किये। नरेन्द्र कुमार रवि ने आगे कहा कि अंबेडकर जी के बताए तीन मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो पर चल कर जीवन सफल कर सकते हैं यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर बबीता, अभिनव, रिंकु, सलेकचंद, सरिता, छाया, कमल, अंजू, रीना, निर्देश, कमल, मनीष, ओमप्रकाश, चिरंजी, विक्की, अमन, प्रशांत, गीता, मुकेश कुमार, वीरेंद्र, सुनीता आदि ने डा. साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।