एसपी ग्रामीण धर्म सिंह ने किया थाना मैस का निरीक्षण
बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल द्वारा थाना अफ़ज़लगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई, शस्त्रागार, मेस, महिला हेल्प डेस्क व कार्यालय इत्यादि को चेक किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व पैदल गश्त कर जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने अफ़ज़लगढ़ थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र का माहौल पूरी तरह अपराध मुक्त बनाये रखने के लिए हर व्यापक कदम उठाएं। साथ ही असामाजिक व क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।