उच्चाधिकारियों के नहीं काटने होंगे चक्कर, थाना पर ही मिलेगा न्याय : राजीव चौधरी

प्रभारी निरीक्षक स्योहारा
बिजनौर। प्रभारी निरीक्षक थाना स्योहारा राजीव चौधरी ने कहा कि पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाने के लिए पीड़ितों को त्वरित न्याय थाना पर ही दिलाया जाएगा तथा अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर ही पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जाएगी।
राजीव चौधरी का कहना है कि समय रहते पीड़ितों को न्याय मिलेगा तो जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा मेरे थाना क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर मेरा पूरा प्रयास रहेगा तथा पूरा पुलिस बल 24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित रहेगा। शासन की मंशानुरूप कार्य करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता शामिल है। राजीव चौधरी ने सख्त लहजे में कहा गुण्डे, मवाली भू माफिया, असामाजिक तत्व अपना रास्ता बदल लें अन्यथा उनकी असली जगह जेल की सलाखें होंगी।
काले काम करने वालों की ख़ैर नहीं
गौरतलब है कि यहां से पूर्व राजीव चौधरी थाना नजीबाबाद में एसएसआई थे, वह अपनी शानदार पुलिसिंग एवं सशक्तता के लिए जाने जाते थे। उनकी बेदाग़ छवी कुशल नेतृत्व क्षमता व शालीन स्वभाव तथा न्यायप्रिय कार्यशैली से प्रभावित होकर जनता उनका बहुत आदर में सम्मान करती है, और वह जनता के दिलों पर राज भी करने लगे हैं। प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि उनके कार्य क्षेत्र में किसी भी तरह के काले काम करने वालो की ख़ैर नहीं। अपराध और अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर उन्हें उनके असल ठिकाने यानी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।