31 दिसम्बर तक कराएं फसल बीमा हेतु पंजीकरण
बिजनौर। रबी सीजन की अधिसूचित फसलों का बीमा कराने हेतु पंजीकरण की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित है। उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द ने जनपद के कृषकों को सूचित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद बिजनौर की रबी सीजन की अधिसूचित फसलें यथा गेंहू, मसूर, सरसों तथा आलू हैं। इन फसलों का बीमा कराने हेतु पंजीकरण की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित है। गेंहू की प्रीमियम धनराशि रू0 998, सरसों रू0 851, मसूर रू0 696 तथा आलू रू0 7470 प्रति है0 निर्धारित की गयी है।
उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द ने कहा कि ऐसे कृषक भाई जिन्होंने बैंकों से के0सी0सी0 (किसान क्रेडिट कार्ड) लिया है और अपनी उक्त फसलों का बीमा नहीं कराना चाहते हैं, वह 31 दिसम्बर 2022 से एक सप्ताह पहले अर्थात 24 दिसम्बर 2022 तक अपने से सम्बन्धित बैंक शाखा में लिखित रूप से सूचित करें कि वह फसल बीमा का लाभ नहीं लेना चाहते हैं।