बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि
जिला/शहर कांग्रेस कमेटी ने लिया उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प
बिजनौर। भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बिजनौर शहर अध्यक्ष श्रीमती मीनू गोयल ने तथा संचालन जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी ने किया।
गोष्ठी में कांग्रेस जनों ने बाबा भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व०बाबा भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी ने कहा कि बाबा भीम राव अम्बेडकर के संविधान को देश प्रदेश की मौजूदा सरकार पूरी तरह बदलने पर लगी हुई है। यह सरकार देश के लोकतंत्र की पूरी तरह हत्या करने पर लगी हुई है। हमे मिलकर देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाये रखने के लिये आज बाबा साहिब के महापरिनिर्वाण दिवस पर शपथ लेनी होगी और देश की भोलीभाली जनता को जागरूक करना होगा, तभी देश का संविधान कायम रह सकता है।
गोष्ठी में सर्व श्री मुनीश त्यागी, बिजनौर शहर अध्यक्ष मीनु गोयल, जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी, हुकुम सिंह, अब्दुल समद आज़ाद, राजवीर सिंह सैनी, वसीम अहमद, मो०रफत नेता झालु, मो०फैजान,खुर्शीद, गुड्डन, इलियास बीडीसी आदमपुर, गुड्डू, कामिल, शमशाद, वकील अहमद, रवि आदि मौजूद रहे।