राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के संस्थापक महावीर दत्त शर्मा जी की 14 वीं पुण्यतिथि पर हुआ गोष्ठी का आयोजन
बिजनौर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के संस्थापक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंडित महावीर दत्त शर्मा जी की 14 वीं पुण्यतिथि पर ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शत शत नमन किया। ग्राम प्रधानों ने अपने अपने संबोधन में ग्राम प्रधानों के हित में स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा जी द्वारा कराए गए कार्यों/योगदान को याद किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधानों के हित को लेकर उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को संगठित कर कई वर्ष तक निरंतर संघर्ष किया जिनके परिणाम स्वरूप ग्राम प्रधानों को मानदेय मिलना शुरू हुआ और उनको हर क्षेत्र में सम्मानित किया जाने लगा। स्वर्गीय शर्मा जी ने ग्राम प्रधानों के हित में सरकार से कई शासनादेश जारी कराए।

जिला अध्यक्ष सोमदेव सिंह की अध्यक्षता एवं मुरादाबाद मंडल मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र शर्मा अंगिरस के संचालन में आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश ठाकुर एडवोकेट ने संगठन की स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक संगठन के माध्यम से ग्राम प्रधानों के लिए कराए गए कार्य पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा जी ने ग्राम प्रधानों का संगठन बनाकर हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराया। उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर संगठन निरंतर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन को ही तवज्जो दी जाती है, इनके अलावा किसी भी संगठन को सरकार मान्यता नहीं देती है, क्योंकि उनका काम मात्र राजनीति की रोटियां सेकना है, ग्राम प्रधानों के हित से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए आप सभी ग्राम प्रधान संगठित होकर अपने संगठन को मजबूत करें। अपने अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर संघर्षरत रहते हुए अपनी पंचायतों में अधिक से अधिक विकास कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश द्वारा ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए बहुत कम राशि उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे ग्राम प्रधानों में तीव्र रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधानों की परेशानी को देखते हुए संगठन द्वारा शासन को मांग पत्र सौंपा गया है, जिसमें ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए अधिक से अधिक धन आवंटित कराने की मांग की गई है। गोष्ठी में ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा अपेक्षित सहयोग न दिये जाने, ग्राम पंचायतों में आबादी के हिसाब से सफाई कर्मी तैनात न किए जाने, ग्राम पंचायतों में आरसीसी रोड आदि न बनाए जाने, सहायक पंचायत का 11 माह के बाद ग्राम प्रधानों द्वारा नवीनीकरण कराए जाने के अधिकार संबंधी समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने रख कर हल कराए जाने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला एवं ब्लॉक इकाइयों की मजबूती के लिए नए पदाधिकारियों को भी मनोनीत किया गया। गोष्ठी में ब्लॉक अध्यक्ष एवं अन्य ग्राम प्रधानों ने भाग लिया, जिनमें सुभाष सिंह, मीना शर्मा, अंकित चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, कोतवाली ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार, अफजलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सिंह, नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष कावेंद्र सिंह, शमशाद अहमद, बबलू सिंह, जरीना, राधा रानी, भौपाल सिंह, विनीत कुमार, जगत सिंह, जगदीश सिंह, दुष्यंत कोठारी एडवोकेट, सुधीर कुमार, नीरज कुमार व जगत सिंह आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।