अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुलदार की मौत

नगीना। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुलदार की मौत हो गई। नगीना-धामपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 74 पर बुधवार की सुबह एक गुलदार के मृत अवस्था में पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर गुलदार को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि रात्रि के समय किसी वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मृत्यु हुई हो गई। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लगातार गुलदार की आवक हो रही थी। कई लोगों पर गुलदार हमला कर चुका था।
बताया गया है कि नगीना पर स्थित मंझेढ़ा चौकी के पास एक गुलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू की।
बुधवार को एक लगभग पांच फीट लम्बा गुलदार का शव रहस्मयी ढंग से नगीना पर स्थित मंझेढ़ा चौकी के पास मिला। गुलदार की मौत की खबर सुनते ही मौके पर भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
उधर वन दरोगा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलदार सड़क के किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। संभावना जताई जा रही है कि गुलदार की मौत किसी वाहन के टकराने से हो सकती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल गुलदार की मौत होने के कारणों की जांच की जा रही है।