तकनीकी अधिकारियों की टीम करेगी गडढा मुक्त कराई गई सड़कों का स्थलीय सत्यापन

तकनीकी अधिकारियों की टीम करेगी गडढा मुक्त कराई गई सड़कों का स्थलीय सत्यापन

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में हुई सड़कों को गड्ढामुक्त कराने से संबंधित बैठक

गडढा मुक्त कराये गयी सड़कों का जिला स्तरीय अधिकारियों व तकनीकी अधिकारियों की टीम गठित कर कराया जायेगा स्थलीय सत्यापन

गत 03 वर्ष के अन्दर बनाई सड़कों की सूची उपलब्ध कराने के विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिले में गड्ढा मुक्त करायी गयी अथवा करायी जा रही सड़कों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, बिजनौर, नजीबाबाद व धामपुर (पी०एम०जी०एस०वाई०). एन०एच०ए०आई० मेरठ, नजीबाबाद व बागपत के अधिकरियों, जिला गन्ना अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग (नोडल), अवर अभियन्ता मण्डी परिषद, मुरादाबाद द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने सड़क से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश गये कि गडढा मुक्त कराई गई सड़कों का स्थलीय सत्यापन जनपद स्तरीय अधिकारियों व तकनीकी अधिकारियों की टीम गठित करते हुए कराया जायेगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे अपनी सभी सड़कों की जांच करा लें यदि कोई सड़क अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं हुई है, तो उस सड़क की 03 दिवस के अन्दर मरम्मत कराते हुए गडढा मुक्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा गत 03 वर्ष के अन्दर बनायी सड़कों की सूची उपलब्ध करायी जाये, ताकि गड्ढामुक्त सड़कों का सत्यापन कराया जा सके। बैठक में उपस्थिति अधिकारियों से अब तक गडढ़ा मुक्त कराये गये मार्गों की सूची प्राप्त कर समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में गन्ना विभाग की 738 सड़कें है, जिनकी कुल लम्बाई 874.236 किमी है। विभाग को अभी तक मरम्मत की धनराशि शासन से नहीं मिली है। विभाग में गत 03 वर्ष के भीतर 71 सड़कों का निर्माण कराया गया है, जिनकी 03 वर्ष तक अनुरक्षण की जिम्मेदारी सम्बन्धित ठेकेदार की होती है। जिले में जिला पंचायत के अनुरक्षणाधीन 232 मार्ग हैं, जिनकी लम्बाई 210.961 किमी0 है। इस वित्तीय वर्ष में 06 मार्ग, जिनकी लम्बाई 5.91 किमी0 है, को गड्ढामुक्त कराया गया है। विकास खण्ड कोतवाली में नगीना रायपुर रोड से बुन्दकी स्टेशन तक एक सड़क को एफ०डी०आर० में भेजा गया है। इसके निर्माण की स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त होनी है। शेष सभी मार्ग मोट्रेबल / गड्ढा मुक्त हैं।
समीक्षा करते हुए पाया गया कि लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड), बिजनौर द्वारा 220 सड़क जो 304.623 किमी0 की है, पर गड्ढा मुक्ति का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड-2), नजीबाबाद द्वारा 197 मार्ग, जिनकी लम्बाई 445.37 किमी0 है, पर गडढा मुक्ति का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। लोक निर्माण विभाग/पी०एम०जी०एस०वाई, धामपुर द्वारा 05 वर्षीय अनुरक्षणाधीन 22 मार्ग, जिनकी कुल लम्बाई 194.666 किमी0 है, पर गडढा मुक्ति का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। एन०एच०ए०आई० मेरठ द्वारा गंगा बैराज से कोटद्वार तक रोड को गडढ़ा मुक्त कराया गया है। गंगा बैराज से बिजनौर तक का मार्ग अभी खराब है। उपस्थित मैनेजर द्वारा आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर उक्त सम्पूर्ण मार्ग को गड्ढा मुक्त करा दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर मार्ग को गड्ढा मुक्त कराकर एवं मार्ग के सम्भावित दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र / निर्धारित स्थलों पर रिफलेक्टर / साइनेज लगाकर अवगत कराया जाये, उसके पश्चात मार्ग का स्थलीय सत्यापन कराया जायेगा। इसके अलावा एनएचएआई नजीबाबाद द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रकाश में आया कि हरिद्वार-नगीना काशीपुर मार्ग को गडढा मुक्त कराया गया है, जबकि भागूवाला में जंक्शन बनना शेष है। इस सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिये कि एक बार पुनः मार्ग का निरीक्षण कर लें यदि कहीं गडढ़ा हो, तो उसे तत्काल ठीक करा दिया जाये। समीक्षा करते हुए
एन०एच०ए०आई० बागपत द्वारा बिजनौर कोतवाली एन0एच0-709 के अपग्रेडेशन का कार्य किया जाना प्रकाश में आया। यह मार्ग शक्ति चौक से लेकर बिजनौर बाईपास तक बहुत खराब है। उक्त सम्बन्ध में उन्होंने उपस्थित अभियन्ता को निर्देश दिये गये कि उक्त मार्ग का आज ही निरीक्षण कर अवगत कराएं तथा मार्ग को एक सप्ताह के अन्दर गडढ़ा मुक्त कराना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही अवगत कराएं।
सिंचाई खण्ड मुरादाबाद के उप खण्ड चतुर्थ शेरकोट के अन्तर्गत रामगंगा कैनाल पर 1.880 किमी० नवीनीकरण का कार्य कराया गया है। यह कार्य माह नवम्बर, 2022 में पूर्ण हुआ है। मण्डी परिषद, मुरादाबाद द्वारा 07 मार्गों के गडढ़ा मुक्ति / नवीनीकरण का कार्य कराया गया है, जिनकी लम्बाई 7.16 किमी0 है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s