
जीएसटी और सेल टैक्स ऑफिसर्स से मिलेंगे हल्दौर व्यापारी
बिजनौर। हल्दौर में एक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर शनिवार को आयोजित बैठक में व्यापारियों ने नगर में जीएसटी और सेल टैक्स की टीम पहुंचने पर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर समस्त व्यापारियों के हित में टीम में शामिल अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया। समस्त व्यापारी एकजुट होकर टीमों में शामिल अधिकारियों से सेल टैक्स और जीएसटी वसूली करने में कुछ समय की मोहलत और मिलने का उदारता और शालीनता के साथ आह्वान करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष वरुण अग्रवाल ने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी कोरोना कॉल के दौरान से अब तक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में जीएसटी अधिकारियों और सेल टेक्स अधिकारियों द्वारा वसूली नहीं कराने दी जाएगी। बैठक में धीरज रस्तोगी, संजय रस्तोगी, राशिद मलिक, लक्ष्मीकांत वर्मा, योगेंद्र गुप्ता, सोनू, फुरकान, सुनील कुमार, अखलाक, नरेंद्र कुमार, सचिन मारवाड़ी, शुभम रस्तोगी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।