ट्रक से कुचलकर बाइक सवार मां बेटे समेत तीन की मौत

बीमार रिश्तेदार को देखकर घर लौटते समय हुई घटना
परिजनों ने किया जाम लगाने का प्रयास
बिजनौर। नूरपुर थाना क्षेत्र में धामपुर मार्ग पर गांव ऊमरी के पास गन्ने से भरे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार मां बेटे सहित तीन की मौत हो गई। सभी लोग रिश्ते की एक बीमार महिला को देखने के बाद घर लौट रहे थे। घटना के विरोध में परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा कर तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मौके से फरार ट्रक को ग्राम नींदड़ू में पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार हीमपुर दीपा थानार्गत गांव पित्तन औंधा उर्फ महदूद उर्फ नया गांव निवासी सफीकुददीन पुत्र सत्तार अपनी पत्नी रोशन जहां (38 वर्ष) व डेढ वर्षीय पुत्र अरहान के साथ शनिवार को अपने साढू साजिद के घर नींदडू आया था। देर शाम वह बाइक से घर वापस जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नूरपुर धामपुर मार्ग पर ऊमरी के बिजलीघर के पास सेवक फार्म के सामने उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। तभी सामने से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक ने सड़क पर गिरी रोशन जहां, उसके डेढ वर्षीय पुत्र अरहान व साढू की बेटी 17 वर्षीय (भांजी) जोया पुत्री साजिद निवासी नींदडू को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहा सफीकुददीन मामूली रुप से घायल हो गया। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया।
सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया थाना प्रभारी नीरज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि सफीकुददीन की ओर से तहरीर दी गई है। बताया जा रहा है कि मौके से फरार ट्रक को ग्राम नींदड़ू में पकड़ लिया गया।