आरबीडी में एनएसएस इकाई ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
सामूहिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ज्योति, दीपा, वसु व निक्की ने मारी बाजी
बिजनौर। रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय बिजनौर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा. नीरू ने छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के लिए शपथ दिलाई।
संरक्षण दिवस के मौके पर विचार गोष्ठी में महाविद्यालय संस्कृत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती आराधना दीक्षित ने परंपरागत ऊर्जा के स्रोत और गैर परंपरागत ऊर्जा के स्रोतों का परिचय कराते हुए उनके उदाहरण से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती अन्नू रानी ने ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता और राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण का आयोजन किए जाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर वर्षा ने छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण की व्यवहारिक उपयोगिता के विषय में बताया। राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कल्पना सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की पृष्ठभूमि और ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को बताते हुए विविध उदाहरणों से अपनी बातों को समझाया। प्राचार्य प्रोफेसर पारुल त्यागी ने महाविद्यालय की शिक्षिकाओं को उनके ज्ञानवर्धक व्याख्यान के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवसों के अवसर पर विचार गोष्ठियों के आयोजन से छात्राओं का ज्ञानवर्धन तो होता ही है। इससे छात्राएं अपने समसामयिक परिप्रेक्ष्य के प्रति जागरूक भी होती हैं। व्यक्तिगत उदाहरण देते हुए बताया कि जिस प्रकार जीवन में बचत महत्वपूर्ण है, वैसे ही पर्यावरण के लिए ऊर्जा का संरक्षण या बचत भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विचार गोष्ठी के बाद सामूहिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की। प्रतियोगिता में कुमारी ज्योति अग्रवाल, कुमारी दीपा, कुमारी वसु, कुमारी निक्की को अत्यधिक तत्परता से सही उत्तर देने पर पुरस्कृत किया गया। विचार गोष्ठी का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा. शारदा द्विवेदी ने किया।