
जेल में बंदियों को दीनियत ट्रस्ट आफ एजुकेशन ने बांटे गर्म कपड़े
बिजनौर। दीनियत ट्रस्ट आफ एजुकेशन संस्था द्वारा जिला कारागार बिजनौर में निरूद्ध बन्दियों को ऊनी स्वेटर, जैकिट, इनर व मोजे वितरित किए गए।
दीनियत ट्रस्ट आफ एजुकेशन संस्था के सदस्य हाजी शाहिद हुसैन, सिराज रब्बानी, अफजाल एवं मौ. सैफी ने बुधवार को जिला कारागार बिजनौर में निरूद्ध गरीब एवं असहाय 200 पुरूष बन्दियों एवं 54 महिला बन्दियों तथा महिला बन्दियों के साथ रह रहे सात बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु ऊनी स्वेटर, जैकिट, इनर तथा मोजे वितरित किए गए। इस अवसर पर कारापाल शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजसेवा के कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में कारागार अधीक्षक डा. अदिति श्रीवास्तव ने कारागार में निरूद्ध निर्धन एवं असहाय बन्दियों की सहायता करने के लिए संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपकारापाल अरविन्द कुमार, लक्ष्मी देवी अन्य कार्मिक मौजूद रहे।