शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बनाया पानी की बर्बादी के बिना बिजली से चलने वाला आरओ
अनिल शर्मा + संजय श्रीवास्तव
अन्तर्राष्ट्रीय विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर कांस्टीट्यूशन क्लब में पानी की 0 फीसदी बर्बादी व बिना बिजली के आरओ का जौनपुर सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन
नई दिल्ली। अंतरर्राष्ट्रीय विश्व जल दिवस के रूप में कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर सांसद श्याम सुन्दर यादव उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र सिंह चौहान को शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया एवं पूरा सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि 0 फीसदी मेन्टेनेन्स वाला आरओ समाज के लिए वरदान साबित होगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक नवनीत कुमार राणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए चौहान को जुझारू एवं नये नये विचारधारा व जिज्ञासु प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया।

डायरेक्टर आर्मी रेणुका त्यागी ने सफल होने की शुभकामनाएं दी। लोकसभा सीनियर एंकर मनोज वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विश्व जल दिवस पावन पर्व पर 0 फीसदी मेन्टेनेन्स व बिजली मुक्त वाले आरओ को सफल होने की बधाई दी तथा एक नई दिशा बताया। डॉ आनंदेश्वर पांडेय ट्रेजरार इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन, जगनमोहन चेयरमैन एजूकेशन तथा मंच का कुशल संचालन एड ओकान्त शर्मा स्पष्ट आवाज ने किया। आये हुए अतिथियों का शैलेन्द्र सिंह चौहान ने फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। सौरभ सिंह चन्देल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बिना बिजली व 0 फीसदी बर्बादी वाले आरओ के बारे में जानकारी दी। संयोजक व मानव जीव जंतु अपराध नियंत्रण के सीएमडी शैलेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हमारा भारत सदैव अग्रणी रहा है प्रकृति और पर्यावरण के लिए वरदान साबित होने वाले एक ऐसे इकोफ्रेंडली फ्रेंडली आरओ सिस्टम का आविष्कार किया गया है, जो बिना बिजली और बिना पानी की बर्बादी के चलेगा। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आज उन्होंने अपने आविष्कार को अर्थ व इको फेडली आरओ सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का नाम देते हुए अपने दो मॉडल को लॉन्च किया है। इन आरओ में खास बात यह है कि यह पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली है। इसमें बिजली की आवश्यकता नहीं होती है और यह आरोप पानी की 0 फीसदी बर्बादी करता है। साथ ही यह जोरो मेंटनेंस कस्टमर के लिए जीरो मेटिनेस कॉस्ट पर है। इसमें प्लास्टिक को कम से कम इस्तेमाल किया गया है। यह पूर्ण रूप से एसएस और कॉपर में निर्मित किया गया है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मनोहर सिंह, जयबीर सिंह चौहान, ज्योति सिंह, स्मृता सचान, मोनिका गर्ग, संदीप यादव, मनीष यादव तथा अन्य सैकड़ो साथी उपस्थित रहे।