एक महीने में तीसरे हाथी का शव बरामद
बिजनौर। बढ़ापुर रेंज की पाखरो बीट में युवा मादा हाथी का शव मिला है। पोस्टमार्टम के बाद जंगल में ही गड्ढा खोदकर शव दबा दिया गया। पोस्टमार्टम के दौरान डीएफओ बिजनौर और मुरादाबाद मौजूद रहे। टाइगर रिजर्व पीलीभीत से आए वन्य जीव विशेषज्ञ चिकित्सक के नेतृत्व में पैनल में शामिल तीन पशु चिकित्सकों ने मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया। गौरतलब है कि बीते एक माह के भीतर क्षेत्र में हाथी का शव मिलने की यह तीसरी घटना है।

बढ़ापुर रेंज के पाखरो बीट के अंतर्गत कक्षा संख्या 10 में बुधवार को लगभग 15 वर्षीय एक मादा हाथी का शव पड़ा हुआ मिला था। जंगल में 1 माह के भीतर हाथी का तीसरा शव मिलने की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया।आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। गुरुवार को टाइगर रिजर्व पीलीभीत से आए वन्य जीव विशेषज्ञ चिकित्सक दक्ष गंगवार तथा पैनल में शामिल पशु चिकित्सा अधिकारी बढ़ापुर कौशल किशोर, पशु चिकित्सा अधिकारी कासमपुर एचपी सिंह सहित तीन चिकित्सकों ने मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया। बताया जाता है कि हाथी के शव पर किसी भी प्रकार की कोई चोट इत्यादि का निशान नहीं था। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही हाथी की मौत का सही कारणों का पता लग पाएगा। हाथी के शव से बिसरे को सुरक्षित रख लिया गया है। करीब 5 घंटे तक चले पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को वहीं गड्ढा खोदकर दबा दिया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान डीएफओ नजीबाबाद डॉ मनोज शुक्ला की अनुपस्थिति में डीएफओ बिजनौर डाo अनिल पटेल, डीएफओ मुरादाबाद सूरज सिंह, एसडीओ नजीबाबाद राजीव कुमार तथा बढापुर रेंज के रेंजर कपिल कुमार मौके पर मौजूद रहे।