नगर निकाय चुनाव को लेकर आरओ/एआरओ की बैठक

बिजनौर। आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत तहसील सदर बिजनौर स्थित सभागार में नगर निकाय बिजनौर, मण्डावर, झालू एवं हल्दौर के आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के साथ बैठक आयोजित की गयी। निर्वाचन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर बिजनौर मोहित कुमार ने सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को आगामी चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया। आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को निर्देश पुस्तिका की साफ्ट कॉपी उपलब्ध कराते हुए सभी से उसका अध्ययन करने की सलाह दी गयी। इसके अतिरिक्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 कार्य हेतु आवश्यक संसाधन जैसे-कम्प्यूटर, प्रिन्टर आदि के प्रबन्ध पर चर्चा की गयी। बैठक में आर0ओ0/ए0आर0ओ0 से निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव कार्य सम्पन्न कराने की अपील की गयी। बैठक में अनुराग सिंह तहसीलदार सदर बिजनौर भी उपस्थित रहे।