139 सार्वजनिक स्थान पर की गयी अलाव जलाए जाने की व्यवस्था- अपर जिलाधिकारी

139 सार्वजनिक स्थान पर की गयी अलाव जलाए जाने की व्यवस्था- अपर जिलाधिकारी

कोई भी निराश्रित व असहाय व्यक्ति खुले स्थानों में न सोएं- अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)

रैन बसेरों में 158 बैड स्थापित, 6097 कम्बल वितरण के लिए तहसीलों को भेजे- अपर जिलाधिकारी

बिजनौर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अरविन्द कुमार सिंह द्वारा सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि जनपद में चल रह भयंकर शीतलहरी के कारण निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों के बचाव हेतु राजस्व विभाग (तहसील)/नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों द्वारा अलाव जलाये जाने हेतु कुल 139 सार्वजनिक स्थान चिन्हित किये गये हैं, जिन पर अलाव जलाए जाने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही शेल्टर होम में ठहरने की व्यवस्था व कंबल वितरण की व्यवस्था भी करायी गयी है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों का निरीक्षण जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों के रात्रि विश्राम के लिए तहसील/नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में कुल 20 शेल्टर होम/रैन बसेरों की व्यवस्था की गयी जिसमें जनपद की पाँचों तहसीलों और 12 नगर पालिकाओं व 06 नगर पंचायतों में ठहरने के लिए महिलाओं के 155 व पुरूषों के लिए 158 कुल बैड स्थापित हैं। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर धनराशि से जैम पोर्टल से 6097 कम्बल क्रय किये गये हैं, जिनकी आपूर्ति सम्बन्धित संस्था/फर्म द्वारा जनपद की पाँचों तहसीलों में की जा चुकी है।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अरविन्द कुमार सिंह द्वारा राजस्व, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह यह सुनिश्चित करें कि कोई भी निराश्रित व असहाय व्यक्ति शेल्टर होम/रैन बसेरों में ही ठहरें तथा कोई भी व्यक्ति खुले स्थानों में न सोएं।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s