अल्टीमेटम: आवारा छोड़ा गौवंश, तो होगी सख्त कार्रवाई
एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने बैठक कर ग्राम प्रधानों को समझाया
बिजनौर। गौवंश को आवारा छोड़ने वालों की शामत आने वाली है। पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों को अल्टीमेटम देते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर शुक्रवार को थाना शहर कोतवाली में एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने क्षेत्रांतर्गत गांवों के प्रधानों की बैठक कर शासन प्रशासन की मंशा से अवगत करा दिया।

थाना कोतवाली शहर में उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) बिजनौर मोहित कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार द्वारा तहसील सदर बिजनौर क्षेत्रान्तर्गत समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई। बैठक में आवारा गौवंश की समस्या से निजात पाने के लिए सभी ग्राम प्रधानों को अवगत कराया गया कि वह अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में सभी ग्रामवासियों को यह अवगत करा दें कि गांव में किसी भी व्यक्ति के द्वारा गौवंश को आवारा न छोड़े जाए। यदि कोई व्यक्ति अपने गौवंश को आवारा छोड़ता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।