खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को डीएम ने किया सम्मानित
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा एथेलेटिक, भाला, चक्का एवं गोला थ्रो एवं शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्डन, सिल्वर एवं ब्रोन्ज़ प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया
शूटिंग प्रतियोगिता चैम्पियशिप में डबल पदक प्राप्त करने वाले प्रियांशु कुमार को प्रोत्साहित करते हुए अपने पास से शूटिंग किट उपहार स्वरूप की भेंट

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एथेलेटिक, भाला, चक्का एवं गोला थ्रो चैम्पियनशिप में गोल्ड एंव ब्रोन्ज़ मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कमाना की। उन्होंने उक्त प्रतियोगिता में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पूरे उत्साह और जोश के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करें और अपने देश, जिले और परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिता से आगे बढ़ कर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर देश और जिले का नाम रोशन करना है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद स्थित सलवान पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 19 वीं एथेलेटिक मीट (बालिका) 27 से 29 दिसम्बर,22 तक आयोजित अण्डर 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता के अंतर्गत चक्का एवं गोला फेंक में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली कुमारी वृद्वि सचदेवा, भाला फेंक में गिन्नी सिंह, समीक्षा राठी गोला थ्रो में गोल्ड मेडल तथा तीन किलो मीटर दौड़ में ब्रोंज मेडल प्राप्त करने वाली बेनिका को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा इशिका चौधरी एवं वंशिका राणा द्वारा 1500 मीटर एवं 200 मीटर रेस में प्रतिभाग कर जिले का नाम रोशन किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि सोहित कुमार ने चेन्नई में आयोजित नार्थ जोन एथेलेटिक चम्पियनशिप-2022 में 21 किमी की दौड़ में ब्रोन्ज मेडल प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि सोहित कुमार का 24 जनवरी,2023 को चेन्नई में आयोजित होने वाली ऑल इण्डिया एथेलेटिक चम्पियनशिप-2023 के लिए चयन हुआ है, जो नियत तिथि को उक्त चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इससे पूर्व 65 वी राष्ट्रीय एयर रायफल शूटिंग प्रतियोगिता तिरूअन्तपुरम केरल में 19 नम्बबर 2022 से 10 दिसम्बर 2022 तक संचालित हुई प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम में यूथ व जूनियर वर्ग में प्रतिभाग कर टीम ने द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया। इस राष्ट्रीय शूटिग प्रतियोगिता में आकाश कुमार कोच द्वारा प्रशिक्षित प्रियांशु कुमार पुत्र दानवीर सिंह नि0 ग्राम बहादरपुर जट, बिजनौर को टीम में दो रजत पदक प्राप्त हुए।

जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में प्रियांशु कुमार को एक शूटिंग किट उपहार स्वरूप अपने पास से भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगामी प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते रहने की कामना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी को बताया गया कि प्रियांशु कुमार का चयन टीम इण्डिया ट्रॉयल ग्रुप के लिये हो गया है, जिसके अंतर्गत प्रियांशु कुमार इस ट्रॉयल में भाग लेने के लिय डा० कर्णी सिंह अर्न्तराष्ट्रीय शूटिंग रेंज तुकलकाबाद दिल्ली पर टीम इण्डिया का सलेक्शन ट्रॉयल आगामी 09 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक होने वाले ट्रॉयल में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला रायफल एसोसिएशन के सह सचिव खान जफर सुलतान, जिला रायफल एसोसिएशन के सदस्य कुशलपाल, नाजिश वकार, कोच आकाश कुमार उपस्थित रहे।