अखिल भारतीय प्रधान संघ की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा
प्रधानों व सचिवों से एक दूसरे के सहयोग से काम करने पर जोर
नहटौर (बिजनौर)। अखिल भारतीय प्रधान संगठन की ओर से आयोजित नववर्ष के कार्यक्रम में जिले के ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों ने भाग लिया। एक दूसरे को नववर्ष की मुबारकबाद देते हुए संगठन को मजबूती के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया गया।

हल्दौर मार्ग पर सीआर फार्म हाउस में आयोजित अखिल भारतीय प्रधान संगठन की एक जिला स्तरीय बैठक में नववर्ष की शुभकामनाए दी गई। जिलाध्यक्ष सचिन मलिक ने कहा कि नववर्ष के इस मौके पर सभी सम्मानित ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवो को नववर्ष की शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय प्रधान संगठन ग्राम प्रधानों की समस्याओं को दूर कराने के लिए हमेशा अग्रसर रहता है। पंचायत के विकास के लिए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव में बेहतर तालमेल होना चाहिए। बेहतर तालमेल के लिए सामंजस्य होना आवश्यक है। उन्होंने प्रधानों व सचिवों से एक दूसरे के सहयोग से काम करने पर जोर दिया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह, प्रशांत कुमार, महेश कुमार, अजहर अली, मुमताज अहमद, अतीक अहमद, नवनीत कुमार, शकील अहमद, मो दानिश, योगेश कुमार, अशोक कुमार, निसार अहमद, तसलीम अहमद, अजीजुरहमान, महीपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, हेमेंद्र कटारिया, प्रीतम सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, अमर सिंह, सुशील कुमार, नरेश कुमार, मुकेश प्रजापति, सतेंद्र कुमार, महेंद्र पाल सिंह, हाजी आरिफ, सुनील कुमार, निसार मलिक, जय कुमार, आफताब अंसारी आदि ने भाग लिया।