नप गए मुगलसराय कोतवाल, लेन- देन से जुड़ा है मामला, उच्चाधिकारियों की नहीं सुनता था भ्रष्टाचारी कोतवाल
बिना पैसे लिए कोतवाल साहब नहीं करते थे कोई काम
पीड़ित द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत के बावजूद नहीं सुनते थे कोतवाल साहब
कोतवाल संतोष श्रीवास्तव को सत्ता पक्ष के एक जनप्रतिनिधि का बताया जाता है बेहद करीबी
चंदौली (राहुल वर्मा सोनी)। साल के आखिरी दिन मुगलसराय कोतवाल संतोष श्रीवास्तव लाइन हाजिर हो गए। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में कप्तान ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
नौगढ़ थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय को मुगलसराय का नया कोतवाल बनाया गया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने खुद इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद से ही संतोष श्रीवास्तव चर्चा में रहे। भ्रष्टाचार से जुड़े कई आरोप गाहे- बगाहे उन पर लगते रहे, हालांकि कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया। लेकिन सूत्रों की माने तो एक वीडियो कप्तान अंकुर अग्रवाल तक पहुंचा, जिसमें जमीन से जुड़े किसी मामले में कोतवाल द्वारा पैसे का लेन-देन किया जा रहा था। महकमे में भ्रष्टाचार पर काफी हद तक नकेल कस चुके एसपी को यह बात पसंद नहीं आई। उन्होंने फौरी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव को लाइन हाजिर कर दिया। नौगढ़ थाना प्रभारी रहे दीनदयाल पांडेय को मुगलसराय का नया कोतवाल बनाया गया है। इस कार्रवाई की महकमे में काफी चर्चा है। संतोष श्रीवास्तव को सत्ता पक्ष के एक जनप्रतिनिधि का बेहद करीबी बताया जाता है।