गजेन्द्र वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई
सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय में हुआ विदाई समारोह का आयोजन
बिजनौर। सिंचाई विभाग में तैनात गजेन्द्र वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता समेत समस्त स्टाफ ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए उपहार
भेंट किए। उच्चाधिकारियों व स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।

शनिवार को सिंचाई विभाग के सिंचाई खंड में आयोजित हुए विदाई समारोह में अधिशासी अभियंता विकास अग्रवाल ने सेवानिवृत्त होने पर गजेन्द्र वर्मा को फूल माला पहनाकर शॉल भेंट किया। उन्होंने गजेन्द्र वर्मा के मधुर व्यवहार की प्रशंसा की और कहा कि गजेन्द्र वर्मा ने पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी को किया और आज इसी का परिणाम है कि पूरा स्टाफ उनके कार्यकाल की प्रशंसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

सहायक अभियंता पुनीत गुप्ता ने कहा कि गजेन्द्र वर्मा का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है। उन्होंने देखा है कि स्टाफ के साथ उनका काफी मधुर संबंध रहता था। वे सज्जनता के साथ अपनी डयूटी करते थे। जिस काम के लिए उन्हें कहा जाता था, उसे वे हमेशा प्रथमिकता के साथ करते थे।

सहायक अभियंता सतीश सिंघल ने भी उनके व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि वे कर्मचारी काफी किस्मत वाले होते हैं जिन्हें स्वस्थ रहते हुए सेवानिवृत्त होने का सौभाग्य प्राप्त होते है। ऐसे ही कर्मचारियों में से गजेन्द्र वर्मा भी एक हैं।

कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ लिपिक अश्वनी सोरी, खूब सिंह, रोहताश सिंह, महेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, रजनीश कुमार, नागेंद्र सिंह, अनिता, नीतू सिंह, उमा देवी, राम बहादुर सिंह, प्रभु सिंह, चंद्र मोहन सिंह, सुरेश कुमार, सतीश वर्मा, रविंद्र कुमार दिनेश कुमार आदि स्टाफ ने गजेन्द्र वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर फूल मालाएं पहनाकर उनको भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में गजेन्द्र कुमार वर्मा के पुत्र सचिन वर्मा पत्रकार, सरोज वर्मा, पूनम वर्मा, शुभम वर्मा, जगदीश वर्मा, राम अवतार वर्मा, दिनेश वर्मा, बंटी वर्मा, नीरज वर्मा, अमित वर्मा, कमल वर्मा, मनोज वर्मा, नीरज वर्मा, नवनीत चौधरी, बाल किशन वर्मा, कपिल वर्मा, वंश आदि मौजूद रहे।


परिवार की तरह स्टाफ ने हमेशा दिया साथ: वर्मा
बिजनौर: गजेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि वे 41 वर्ष सिंचाई विभाग में कार्यरत रहने के बाद आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इन 41 वर्षों में उन्हें आपने स्टाफ व अधिकारियों से काफी प्रेम व स्नेह मिला। सभी ने उनका काफी सहयोग किया। उनके जीवन में दु:ख हो या खुशी हर परिस्थितियों में उनका स्टाफ परिवार के समान उनके साथ खड़ा रहा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने का आज उन्हें दु:ख इसलिए है कि वे अपने स्टाफ से अलग हो रहे हैं, लेकिन वे सेवानिवृत्त होने के बाद भी अपने स्टाफ के साथ जुड़े रहेंगे। सेवा कार्यकॉल के दौरान प्रेम, स्नेह व सहयोग किए जाने के लिए उन्होंने अपने अधिकारियों व स्टाफ का आभारा व्यक्त किया।
