ग्राम प्रधान ने जलवाए अलाव, लिया ग्रामीणों का हालचाल
कसमण्डी बाजार सहित दर्जनों जगहों पर जले अलाव

मलिहाबाद। कड़ाके के हांड कपाऊ ठंड पड़ते ही ग्राम प्रधान ने अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कर गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों का हालचाल लिया। साथ ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए चिन्हित करते हुए संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया।

बीते शनिवार से लगातार ग्राम पंचायत कसमण्डी कला और मजरा हाफिज खेड़ा में भ्रमण कर ग्रामीणों को ठंड से बचने के लिए दर्जनों जगहों पर अलाव जलवाए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय साहू, सहयोगी देवीप्रसाद, किशोरीलाल, रोहितराज, संजीत बहादुर के साथ गाँवो में पहुंचे और चौपाल लगाकर ग्रामीणों के हालचाल लिए। साथ ही गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों से मिल सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ से वंचित ग्रामीणों को लाभ दिलवाने हेतु चिन्हित किया।

दोनों गांव में दर्जनों चिन्हित जगहों पर अलाव जलवाए, जिससे ठिठुरन भरी रातों में बाहर निकले लोगों को काफी राहत मिली। ग्राम प्रधान रिंकी साहू ने बताया कि बढ़ती ठंड में निजी खर्च पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। यह क्रम शनिवार से शुरू हुआ है। जब तक ठंड रहेगी, तब तक अलाव जलते रहेंगे। साथ ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ पात्रों को दिलाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।