शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार के नेतृत्व में लखनऊ जनपद के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि ज्ञापन में उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 22 साल से शिक्षण कार्य कर रहे लगभग 146000 शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याएं दूर करने का अनुरोध किया गया है। इसमें मांग की गई है कि नियमावली बनाकर शिक्षामित्रों को स्थाई शिक्षक पद का दर्जा दिया जाए, नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को शामिल किया जाए, शिक्षामित्रों को स्थाई करने की प्रक्रिया तक शिक्षामित्रों को 12 महीने 62 वर्ष की आयु तक सम्मानजनक मानदेय दिया जाए, मृतक शिक्षामित्रों के परिवार की समुचित सहायता की जाए महिला शिक्षा मित्रों को उनकी ससुराल के निकट के प्राथमिक विद्यालय में समायोजित किया जाए। इन समेत कई अन्य मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी लखनऊ को दिया गया है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। लखनऊ में ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चौहान, जिला संरक्षक बीएल यादव, महामंत्री हरिनाम सिंह, राजीव कुमार यादव, अवधेश कुमार, सतीश कुमार, मुरलीधर, मोहम्मद उबैद, राजेश कुमार, श्रवण कुमार आर्य आदि दर्जनों शिक्षामित्र पदाधिकारी मौजूद रहे।