
पौने दो लाख रुपए से होगी तहसील धामपुर में मरम्मत व रंगाई पुताई
16 जनवरी तक दें तहसील धामपुर में मरम्मत व रंगाई पुताई कार्य हेतु कोटेशन
बिजनौर। तहसील धामपुर की मरम्मत व रंगाई पुताई के लिए पौने दो लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। तहसीलदार धामपुर ने सर्वसाधरण को सूचित करते हुए बताया कि तहसील धामुपर में अनावासीय भवन/आवासीय भवनों में अनुरक्षरण मद के लिये क्रमशः 100000/-(एक लाख रुपए मात्र) व 75000/-(पिचहत्तर हजार रुपए मात्र) कुल 175000/-(एक लाख पिचहत्तर हजार रुपए मात्र) रुपए कर धनराशि जिलाधिकारी बिजनौर के कार्यालय के पत्र पत्रांक संख्या 1179 (09)/नाजिर सदर/2022-23 दिनांक 08 सितम्बर 2022 के द्वारा आवंटित की गई है, आवंटित धनराशि से अनुरक्षण मद में मरम्मत/रंगाई पुताई का कार्य कराया जाना है।
उन्होंने कहा कि कार्य करने वाले इच्छुक व्यक्ति अपनी कोटेशन में कार्य किस दर पर करना चाहते है, उसकी स्पष्ट धनराशि सीलबन्द लिफाफे में अंकित करते हुए दिनांक 16 जनवरी 2023 तक दोपहर 12.00 बजे तक नायब नाजिर तहसील धामपुर के पास जमा कराना सुनिश्चित करें। उक्त प्राप्त कोटेशन उसी दिन समय 03.00 बजे अधोहस्ताक्षरी/प्रभारी अधिकारी नजारत तहसील धामपुर के कार्य कक्ष में अधोहस्ताक्षरी/प्रभारी अधिकारी नजारत तहसील धामपुर की उपस्थिति में खोले जायेंगे, विस्तृत जानकारी के लिये नायब नाजिर तहसील धामुपर से जानकारी कर सकते हैं।