प्रदेश में शनिवार को ज्ञापन सौंपेगा लेखपाल संघ
खसरा की ऑनलाइन फीडिंग के लिए लेखपाल संघ का प्रदेश स्तरीय ज्ञापन कार्यक्रम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ऑनलाइन खसरा फीडिग की मांग को लेकर शनिवार को प्रदेश स्तरीय ज्ञापन कार्यक्रम चलाएगा। यह कार्यक्रम समाधान दिवस वाले दिन चलाया जाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम मूरत यादव ने बताया कि खसरे की ऑनलाइन फीडिंग को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए सन फसली वर्ष 1430 का प्रारूप/प्रिन्ट उपलब्ध कराए जाने हेतु कई बार विभाग से लिखित और मौखिक अनुरोध किया गया, जिससे तय समय पर कार्य को निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके। मगर अभी तक आलाकमान उदासीन बना हुआ है।

प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार कश्यप ने कहा कि विगत 30 अगस्त 2022 को परिषद द्वारा इस संबंध में समस्त जिलाधिकारियों को आदेश भी जारी किया गया लेकिन फिर भी तहसीलों द्वारा फॉर्म/प्रारूप का प्रिंट नहीं दिया गया है, जिससे खसरा फीडिग का कार्य बाधित हो रहा है। शासन और परिषद का ध्यान मसले की ओर आकर्षित कराने के लिए लेखपाल संघ ने पूरे प्रान्त में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन सभी तहसील मुख्यालयों पर ज्ञापन देने का निर्णय किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी तरह फसली वर्ष 1428 की ऑनलाइन फीडिंग के वक्त भी लेखपालों को अपनी तनख्वाह से कई हज़ार रुपए खर्च कर कार्य को पूरा कराया गया था, जो कि बिल्कुल ही न्यायोचित नहीं था।