निकाय चुनाव टलने के बाद भी अपने समर्थकों के साथ आवाम के बीच खड़े दिखते हैं राजा अंसारी
नहटौर (बिजनौर)। नगर निकाय चुनाव पीछे हट जाने और पड़ रही भीषण सर्दी के चलते जहां बाकी उम्मीदवारों का जनसम्पर्क धीमा हो गया है, वहीं चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार राजा अंसारी अपने समर्थकों के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों में जनसम्पर्क कर चुनाव में गर्माहट बरकरार रखे हुए हैं।

जनसम्पर्क के दौरान राजा अंसारी का नगर के विभिन्न मोहल्लों में लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। चेयरपर्सन पुत्र और भावी प्रत्याशी राजा अंसारी ने नगर के मोहल्ला मोलवीयान, जोशियांन, नई बस्ती, नया बाजार, मुख्य बाजार, शीशग्रांन में लोगों से डोर टू डोर जनसंपर्क कर उनका हालचाल जाना और समस्याएं सुनी। साथ ही भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव में अपने लिए सहयोग का आह्वान किया। राजा अंसारी ने जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग पुरुषों एवं महिलाओं से सिर पर हाथ रखवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं नौजवानों को गले लगाकर और उनसे हाथ मिला कर सहयोग किए जाने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान राजा अंसारी ने नागरिकों से जहां उनकी समस्याओं के बारे में जाना, वहीं नगर के विकास के संबंध में भी उनकी राय भी ली। राजा अंसारी ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि यदि उनका आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहा तो वह चंहुमुखी विकास कर नहटौर को समस्या मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ डॉक्टर दानिश, शानू कुरेशी, मल्लन सिद्दीकी, नदीम अंसारी, शब्बू मंसूरी, जीशान अंसारी, भोलू एवं शोएब अंसारी आदि मौजूद रहे।