वैगनआर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवतियों सहित तीन लोग घायल

नहटौर (बिजनौर)। वैगनआर कार की टक्कर में बाइक सवार दो युवतियां सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया। युवक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर निवासी युवक विशाल पुत्र ओमपाल सिंह, हिमानी पत्नी सौरभ व मीनू पुत्री ओमपाल सिंह बाइक से धामपुर जा रहे थे। बताया जाता है की सेढे की पुलिया पर उन्हें तेज रफ़्तार वैगनआर कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देकर चालक कार समेत फरार हो गया। घटना में विशाल, हिमानी और मीनू घायल हो गए। उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया, जहां से विशाल की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
