सभी स्कूल कॉलेज बैंक मॉल को बंद करने का आदेश? देशभर में लगेगा लॉकडाउन?
इस वक्त की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि देश के सभी राज्यों में 72 घंटे का लॉकडाउन लगाने की प्रक्रिया चल रही है। साथ में सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक के साथ-साथ बाजार एवं प्राइवेट कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्य के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। बैठक में बताया जा रहा है कि देश के सभी राज्य में 72 घंटे के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा, क्योंकि देश में प्रतिदिन कोरोना के संक्रमण बढ़ रही है और साथ में ठंड भी बढ़ती जा रही है। लेकिन, अभी तक कोई भी स्कूल कॉलेज को बंद नहीं किया गया है। इसलिए जल्द से जल्द लॉकडाउन लगाया जायेगा।
हालांकि, इस न्यूज़ पर जब हमारी टीम ने फैक्ट चेक किया तो पता चला कि यह खबर पूरी तरह से भ्रामक एवं गलत है। केंद्र सरकार केंद्र एवं राज्य सरकार फिलहाल अभी किसी भी तरह की लॉक डाउन नहीं लगाने जा रही है। केंद्र सरकार ने कई बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की एवं कोरोना के फैलते संक्रमण एवं उस पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया है।
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो, PIB ने खुद जानकारी दी है कि इस प्रकार की खबरें सच हैं या नहीं?

पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि, स्कूल कॉलेज बंद होने का सरकारी आदेश जारी होने की खबर पूरी तरह से झूठ है। ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। साथ ही पीआईबी ने लोगों से ऐसे फर्जी मैसेजेस से बचने की भी सलाह दी है। पीआईबी ने लिखा कि, ‘सोशल मीडिया पर कई खबरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, कोविड के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। ये सभी दावे फर्जी हैं। ऐसी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले फैक्ट चेक अवश्य करें। पीआईबी के फैक्ट चेक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि ऐसी कोई भी गाइडलाइंस फिलहाल जारी नहीं की गई है। हालांकि ठंड के चलते जरूर कुछ राज्यों में स्कूल बंद किए गये हैं। लोगों को सलाह दी जाती है कि आप केवल ऑफिशियल सोर्स की खबरों पर ही विश्वास करें और किसी भी ऐसी भ्रामक जानकारी से बचें।
हालांकि, बढ़ती सर्दी के कारण देशभर के विभिन्न राज्यों में 10 जनवरी के आसपास तक सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को बंद किया गया है। हालांकि लॉकडाउन लगाने की ऐसी कोई भी प्रक्रिया सरकार द्वारा सामने नहीं आई है, लेकिन अगर इस प्रकार की कोई भी खबर आती है तो हम आपको सबसे पहले इसकी अपडेट देंगे। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप पर टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां हम आपको सबसे पहले इसकी जानकारी देंगे।