राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन का विशाल कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम
दिव्यांगजनों को बांटे एक हजार लिहाफ, 20 ट्राई साइकिल, 15 व्हील चेयर, 11 बैसाखी व अन्य उपकरण
दिव्यांगों व गरीब वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना ही मेरा एकमात्र उद्देश्य: एमआर पाशा

बिजनौर। स्योहारा – नूरपुर मार्ग स्थित पारकर पब्लिक स्कूल बुढनपुर में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन का विशाल कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग जनों को लिहाफ, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर बैसाखी व अन्य उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धामपुर के भाजपा विधायक अशोक राणा, डीएफओ बिजनौर डॉ. अनिल कुमार पटेल, डॉ मनोज कुमार वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, सुखबीर सिंह जीएम अवध शुगर मिल स्योहारा, ब्लाक प्रमुख स्योहारा उज्जवल चौहान, डीपीआरसी अमरोहा सत्येंद्र शर्मा, खंड विकास अधिकारी राम कुमार, पालिका अध्यक्ष हाजी अख्तर जलील, फरहा परवीन समाजसेवी के कर कमलों द्वारा दिव्यांगों, वृद्ध, विधवा, गरीब मजदूरों को 1000 लिहाफ एवं दिव्यांगों को 15 व्हीलचेयर, 20 ट्राई साइकिल, 11 बैसाखी अन्य उपकरण का वितरण किया गया।

इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा व मौ. वसीम द्वारा अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। डीएफओ डॉ. अनिल कुमार पटेल ने कहा कि एमआर पाशा दिव्यांगों के लिए हर वर्ष नि:शुल्क कार्यक्रम करते रहते हैं और दिव्यांग की लड़ाई लड़ते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम इनके लिए हर जगह तैयार हैं। भाजपा के धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा कि एमआर पाशा मेरे छोटे भाई हैं। मेरे पिता और एमआर पाशा के पिता से 32 साल पुराने संबंध हैं, तभी से इनके साथ मेरे भी संबंध चले आ रहे हैं। हर तरह से इनके संगठन के लिए तैयार हूं। समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा ने एमआर पाशा की तारीफ करते हुए कहा कि समाजसेवा का जज्बा उनके अंदर कूट-कूट कर भरा हुआ है। यह हर समय दिव्यांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष स्योहारा अख्तर जलील ने कहा कि वह पालिका बोर्ड की बैठक में दिव्यांगों का भी प्रस्ताव पारित कराएंगे। अवध शुगर मिल के जीएम सुखबीर सिंह ने कहा कि जैसा कार्यक्रम आज देखने को मिला है ऐसा फिर नहीं मिलेगा। ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने कहा कि एमआर पाशा द्वारा किया गया कार्यक्रम बहुत सहरानीय हैं। स्योहारा के कोतवाल राजीव चौधरी ने कहा कि इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। डीपीआरसी अमरोहा सतेंद्र शर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा किया गया कार्यक्रम बहुत ही अच्छा सराहनीय है।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि आने वाले समय में कैलिपर्स की मशीन का कारखाना बनाएंगे और दिव्यांगों को नि:शुल्क कैलिपर्स देंगे। एमआर पाशा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल रूमानी व फरहा परवीन द्वारा किया गया।