जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करें- जिलाधिकारी
सड़क सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की सुरक्षा से जुड़ी है, प्राथमिकता पर हों कार्य- जिलाधिकारी
ब्लैक स्पॉट्स पर कराएं सुधार कार्य, एनएचआई सुधार कार्य कराकर एक सप्ताह में दें आख्या
विद्यालयों में नियमित रूप से हों विद्यालय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें, प्रमाण पत्र भी दें
सड़क दुर्घटनाओं की जानकरी के लिए बनायी गई आई रेड ऐप
ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, अनाधिकृत वाहनों, मोबाइल फोन व शराब पी कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध करें कार्यवाही- जिलाधिकारी
जुवेनाईल ड्राइविंग में पकड़े जाने पर रुपए 25000 का चालान, 25 वर्ष की उम्र तक नहीं बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस-एआरटीओ प्रशासन
सड़क दुर्घटनाओं एवं मृतकों की संख्या में आई कमी, जनपद में 8 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित-एआरटीओ प्रशासन
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि सड़क पर कोई भी अनफिट वाहन संचालित होता हुआ नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की जानकरी के लिए बनायी गयी आई रेड ऐप के संबंध में संबंधित अधिकारियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की सुरक्षा व जिंदगी से जुड़ी हुई है इसलिए यह कार्य प्राथमिकता पर होना चाहिए।
कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट्स पर रंबल स्ट्रिप, साइनएज आदि कार्य कराएं। उन्होंने एनएचआई के अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने से संबंधित सड़कों पर एक सप्ताह में सुधार कार्य कराकर फोटो सहित आख्या उपलब्ध कराएं।
उन्होंने विद्यालयों में विद्यालय सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठकें आयोजित कराने के निर्देश दिए तथा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य से इस आशय का प्रमाण पत्र भी लेने के निर्देश दिए कि उनके विद्यालय में सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका व नगर पंचायतें अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सड़क सुरक्षा से संबंधित होर्डिंग लगाएं, जिससे आमजन सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक हों।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को रेड लाइट जंपिंग, ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, मोबाइल फोन व शराब पी कर वाहन चलाने वालों के विरूद्व साथ ही अनाधिकृत वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
डाउनलोड करें इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस ऐप

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन शिव शंकर सिंह ने बताया कि दुर्घटना संबंधी जानकारी के लिए आईआईटी मद्रास द्वारा आई रेड (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस ऐप) बनाया गया है, जिसमें पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग आदि मुख्य स्टेक होल्डर विभाग हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इस ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। उन्होंने कहा कि यह ऐप आमजन के लिए भी उपलब्ध है।
स्कूल कॉलेज में बनाएं रोड सेफ्टी क्लब~ एआरटीओ प्रशासन ने कहा कि स्कूल कॉलेज में रोड सेफ्टी क्लब बनाकर वर्तमान में संचालित सड़क सुरक्षा माह में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने की कार्यवाही में वाइट टेप गाड़ी के आगे होना चाहिए, रेड टेप गाडी के पीछे होना चाहिए तथा साइड में येलो टेप होना चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि जुवेनाईल ड्राइविंग, जिसमें नाबालिग अगर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसको रुपए 25000 का चालान किया जाता है और 25 वर्ष की उम्र तक उसका ड्राइविंग लाइसेंस कहीं भी नहीं बनाए जा सकेगा और संबंधित वाहन का एक साल के लिए पंजीयन निरस्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नियमों के अनुरूप नहीं पाई गई स्कूल की 183 बसों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के संबंध में भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में विविध प्रकार के कार्यक्रम व कार्यवाही जैसे नेत्र परीक्षण शिविर, रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग, सीट बेल्ट, हेलमेट की चेकिंग, चालक परिचालक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है और आगे भी है कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा माह 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए प्रतिदिन संबंधित विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद बिजनौर में माह दिसंबर 2022 में गत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटनाओं एवं मृतकों की संख्या में कमी आई है। जनपद में 8 ब्लैक स्पॉट्स हैं, इनमें नेशनल हाईवे पर 04, स्टेट हाईवे पर 03 तथा एमडीआर/ओडीआर पर 01 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ब्लैक स्पॉटस में सड़क सरकडा चकमल, स्वाहेडी मोड, रामा पेपर मिल, बैराज रोड निकट माउंट लिट्रा स्कूल, नूरपुर रोड निकट कृष्णा कॉलेज, गोल बाग चौराहा हल्दौर, नीदडू धामपुर, प्रयास से पृथ्वीराज चौहान के बीच धामपुर हैं।
उन्होंने बताया कि जो रोड स्टेट हाईवे तथा एमडीआर/ओडीआर की हैं उन पर सुधार कार्य जैसे थर्माे प्लास्टिक पेंट मार्किंग, ज़ेबरा क्रॉसिंग, रंबल स्ट्रिप तथा रिफ्लेक्टिव बोर्ड इत्यादि लगवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एनएचएआई से संबंधित रोड पर कार्य कराने के लिए एनएचआई को कहा गया है।
उन्होंने विद्यालयों में संचालित स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद में संचालित स्कूल बसों की संख्या 1126 है। इनमें से नियमों के अनुरूप 943 पाई गई हैं तथा नियमों के अनुरूप नहीं पाई गई बसें 183 हैं। उन्होंने बताया कि 42 बसों का चालान किया गया है तथा 352 का पंजीयन निलम्बन की कार्यवाही की गयी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन शिव शंकर सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक 413 ओवरलोडिंग इन एंड गुड्स व्हीकल पर कार्यवाही कर रुपए 102.40 लाख का जुर्माना वसूल किया गया। 199 अनाधिकृत वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर रुपए 17.91 लाख का जुर्माना वसूल किया गया तथा 327 प्रदूषण के विरुद्ध कार्यवाही कर रुपए 1.40 लाख का जुर्माना वसूल किया गया तथा 21 ट्रैक्टर ट्रॉली के विरुद्ध कार्यवाही कर रुपए 6.22 लाख का जुर्माना वसूल किया गया साथ ही में 332 हेलमेट अभियान अंतर्गत चालान किए गए तथा 719 सीट बेल्ट अभियान में चालान किए गए।
उन्होंने बताया कि शुगर मिल व परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाते हुए रिफलेक्टर युक्त लाल कपड़ा लगाए जाने की कार्यवाही टैक्ट्रर ट्रालों एवं ट्रकों पर की गई। उन्होंने बताया कि जनपद में 3375 ई-रिक्शा पंजीकृत है तथा बताया कि अपंजीकृत ई-रिक्शाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें अवैध रूप में ई-रिक्शा का संचालन न किए जाने के संबंध में चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन गौरी शंकर ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग योगेंद्र सिंह, एआरएम रोडवेज धीरज सिंह पवार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।