अपराध गोष्ठी में एसपी ने कसे अधीनस्थों के पेंच
खनन, शराब, पशु, वन तथा भू-माफियाओं को गैंगस्टर एक्ट में चिन्हित कर होगी कार्यवाही
सड़कों पर वाहन पर स्टन्ट करने वालों की आएगी शामत
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मलेन एवं मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में अपर पुलिस नगर/ग्रामीण/पूर्वी अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी आदि अधिकारी सम्मिलित हुए। सैनिक सम्मेलन के दौरान एसपी द्वारा पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं की जानकारी की गई तथा संज्ञान में आए प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिए-
• शीतकाल में रात्रि के समय कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण डकैती, लूट, नकबजनी, चोरी, शटर काट कर चोरी, बिजली तार चोरी तथा रोड होल्डअप जैसी दुस्साहसिक व सनसनीखेज घटनाओं की रोकथाम हेतु कार्य योजना तैयार कर हॉटस्पॉट चिन्हित करते हुए सुदृढ पुलिस प्रबन्ध व योजनाबद्ध गश्त प्रणाली कार्यान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया।
• यूपी0-112 में लगे स्टाफ को ब्रीफ किया जाये तथा आवश्यकतानुसार उनके क्षेत्र का पुनः निर्धारण किया जाये।
• घुमक्कड अपराधियों के ठहरने के ठिकानों विशेष रुप से शहर कस्बों के बाहरी इलाकों, रेलवे लाइन एवं सड़कों के आसपास अस्थायी टैण्टों पर चेकिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
• रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन के आसपास भी ऐसे अपराधियों का आवागमन व गतिविधियों के दृष्टिगत जीआरपी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी गश्त/चेकिंग करायी जाए।
• बालिकाओं एवं महिला सम्बन्धित घटित अपराधों की विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाए।
• अवैध शराब के निष्कर्षण परिवहन एवं बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा विगत में सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों में प्रकाश में आये अभियुक्तों का सत्यापन कराकर उनकी सक्रियता के आधार पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कराई जाए।
• सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यातायात नियमों के अनुपालन कराने एवं सड़कों पर वाहन पर स्टन्ट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
• आईजीआरएस/सीएम हेल्प लाइन पर प्राप्त होने वाले शिकायती सन्दर्भो का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने तथा कोई सन्दर्भ डिफाल्टर न होने देने हेतु निर्देशित किया गया।
• थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी व प्रभारी एंटी रोमियो को महिला सम्बन्धी अपराध की रोकथाम हेतु मिश्रित आबादी, बैकों के आसपास, संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग, स्कूल कॉलेज की छु्ट्टी के समय पर स्कूल/कॉलेज आने जाने वाले रास्तों पर चैकिंग करायी जाये।
• शासन एवं उच्चाधिकारीगण के स्तर से समस्त राजपत्रित अधिकारी अपने कार्यालय एवं थाना प्रभारी थाना कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जनसुनवाई सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
• महिला बीट कर्मियों को सक्रिय करने एवं महिला सुरक्षा दल से प्रभावी कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
• जनपद में विभिन्न प्रकार के माफिया जैसेः- खनन, शराब, पशु, वन तथा भू-माफियाओं को गैंगस्टर एक्ट में चिन्हित कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
• प्रत्येक थानों में जब्तशुदा वाहनों को अभियान चलाकर न्यायालय के आदेश प्राप्त कर उनके निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
• जेल से छूटने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।
• लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए।
• थाने पर लम्बित NBW वारंट के सम्बधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
• बीट सूचना का समय से निस्तारण कर शत-प्रतिशत प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
• किसी भी घटना के घटित होने पर घटना से सम्बन्धित माल/विसरा तत्काल परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया जाए।
• थानों के सभी अभिलेखों को अद्यावधिक रखा जाए।
• थानों पर नियुक्त कर्मचारीगणों की प्रत्येक माह गोष्ठी कर उनकी समस्याओं के बार में जानकारी करें तथा उनकी समस्या कर निस्तारण करते हुए उनकी कार्य की समीक्षा की जाए।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अभियोजन अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर वादों में प्रगति की स्थिति की समीक्षा की गयी। साथ ही विभिन्न न्यायालयों में चल रहे आपराधिक वादों में प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने हेतु निर्देश दिये गये।