थाने पहुंच कर शातिर चोर बोला, बख्श दो कोतवाल साहब
अल्लाह व बच्चों की कसम खाकर की अपराध से तौबा
अब हर बुधवार थाने में लगाएगा हाजिरी, रिशेतदारी में जाने से पहले भी बताएगा

बिजनौर। कानून के भय से शातिर चोर एवं हिस्ट्रीशीटर ने थाना कोतवाली शहर में समर्पण कर दिया। बीबी बच्चों के साथ थाने पहुंचा आरोपी ग्राम टिक्कोपुर निवासी सावेज पुत्र जाहिद है। उसके खिलाफ थाने पर 12 अभियोग पंजीकृत हैं। उसने अपराध ना करने की कसम खाई तो उसे सख्त हिदायत दी गई कि अपनी उपस्थिति से पुलिस को अवगत कराएगा तथा प्रत्येक बुधवार को थाने पर अपनी हाजिरी देगा। यही नहीं यदि किसी रिश्तेदारी में कहीं जाना होगा तो बता कर जाएगा। पुलिस उसकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखेगी।

चोरी के एक दर्जन मुकदमों का आरोपी अपने बीवी बच्चों के साथ बुधवार को थाना शहर कोतवाली पहुंचा और पुलिस से रहम करने की गुहार लगाई। उसने अल्लाह व बच्चों की कसम खाकर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र गौड़ को कभी भी अपराध न कर शराफत की जिदंगी जीने का भरोसा भी दिलाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टिक्कोपुर निवासी जाहिद पर दर्जन मुकदमे चल रहे हैं। बुधवार को पत्नी व छोटे-छोटे बच्चों के साथ हाथ जोड़ते हुए थाना शहर कोतवाली पहुंचा। जाहिद ने कहा कि वह कभी भी अपराध न करने का फैसला कर चुका है। पुलिस उसे बख्श दे। शहर कोतवाल नरेन्द्र गौड़ ने उससे पूछा कि क्या गारंटी है कि वह अब से अपराध नहीं करेगा? इस पर उसने अपने बच्चों व अल्लाह की कसम खाकर कभी भी अपराध न करने का भरोसा दिलाया।
पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी भी कराई गई। अब शहर कोतवाली पुलिस ने जाहिद को एक मौका देने का निर्णय किया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र गौड़ ने बताया कि जाहिद को प्रत्येक बुधवार को थाने में हाजिरी लगाने व कहीं भी बाहर जाने पर सूचना पुलिस को देने की हिदायत दी गई है। पुलिस उसकी निगरानी रखेगी।