नाथ मंदिर कॉरिडोर को भी कवर करेगी बरेली मेट्रो

लाइट मेट्रो परियोजना का ब्लूप्रिंट तैयार

नाथ मंदिर कॉरिडोर को भी कवर करेगी बरेली मेट्रो

जंक्शन से लेकर एयरपोर्ट तक दो रूट पर मेट्रो चलाने की तैयारी

बरेली। लोगों को यातायात की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए लाइट मेट्रो परियोजना का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। जंक्शन से लेकर एयरपोर्ट तक दो रूट पर मेट्रो चलाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री के निर्देंश पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, सचिव योगेंद्र के सामने कंसल्टेंट कंपनी राइट्स के प्रतिनिधियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया।


ब्लू प्रिंट के अनुसार प्रथम कॉरिडोर में बरेली जंक्शन से चौकी चौराहा, सेटेलाइट, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी होते हुए फनसिटी के बीच मेट्रो चलाई जाएगी। दूसरा कॉरिडोर चौकी चौराहा से कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, डीडीपुरम होते हुए आईवीआरआई के बीच बनाया जाएगा। कमिश्नर ने मेट्रो परियोजना में शहर के प्रमुख प्वाइंट 300 बेड हॉस्पिटल, कर्मचारी नगर, मिनी बाईपास, सुभाष नगर, किला चौराहा, कुदेशिया फाटक और इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को शामिल करने के निर्देश दिए।

नाथ मंदिर कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव~
परियोजना को लेकर 17 जनवरी को फिर से बैठक होगी। बीडीए के सहयोग से अलखनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वर नाथ, धोपेश्वर नाथ, पशुपतिनाथ, बनखंडी नाथ, त्रिवटी नाथ मंदिर को जोड़ते हुए नाथ मंदिर कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव को भी सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया गया है। कमिश्नर ने नाथ मंदिर कॉरिडोर को भी मेट्रो स्टेशनों के जरिए कवर करने के निर्देश दिए। बरेली जंक्शन और बदायूं रोड पर स्टॉपेज बनाकर दर्शनार्थियों को छोटे वाहनों से मंदिर तक ले जाने, मंदिरों को जोड़ने वाले मार्गों को विकसित करने की कार्ययोजना बनाने को कहा

साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर रामगंगा रिवरफ्रंट~
कमिश्नर ने बीडीए और कंसल्टेंट एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर रामगंगा रिवरफ्रंट विकसित किया जाए। ड्रेनेज सुविधा को भी रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट में शामिल करें। शहर में जरूरत के अनुसार फोर और सिक्स लेन रोड बनाएं। आईटी पार्क, सोलर पार्क आदि से अर्थव्यवस्था और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: