एडीजी ने राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी में कानून वयवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण के दिए दिशा निर्देश
थाना क्षेत्र का स्थिति अपराध की प्रवृति और चुनौतियों का जाना हाल

बरेली। एडीजी बरेली जोन प्रेमचंद्र मीना ने मंगलवार को राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर जनपद में कानून वयवस्था बनाये रखने और अपराध नियंत्रण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एडीजी बरेली जोन प्रेमचंद्र मीना ने ऑनलाइन कानून व्यवस्था एवं अपराध की समीक्षा गोष्ठी में समस्त जनपदों के पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र की स्थिति, अपराध की प्रवृत्ति, क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी आदि की रोकथाम हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही समस्त पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु एवं पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति अच्छा रखने के निर्देश दिए गए। एडीजी ने शाम को पुलिस बल द्वारा स्थान बदल-बदल कर फुट पेट्रोलिंग करने तथा वाहनों की जांच करने, अवैध खनन और अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा जुआ, मिलावटी शराब और अन्य विषयों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पेंडिंग पड़े कार्यों/विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई सभी पर की जाए गुंडों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाए, क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री द्वारा आए निर्देश का पूरी तरह से पालन किया जाए।